हेली एंबुलेंस केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान पीछे का हिस्सा टूटा, जानें पायलट की हालात
केदारनाथ हेलिपैड से करीब 20 मीटर पहले एम्स का हेलिकॉप्टर क्रेश हो गया।;
ऋषिकेश। ऋषिकेश से केदारनाथ जाने के दौरान हेली एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम में लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हुई है। वहीं एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने की इसकी पुष्टि की है। हेली एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स का था।
हेलिकॉप्टर की टेल बॉन टूटी
बता दें कि केदारनाथ हेलिपैड से करीब 20 मीटर पहले एम्स का हेलिकॉप्टर क्रेश हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पायलट सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर एक मरीज को लेने ऋषिकेश से केदारनाथ आ रहा था। एम्स के पीआरओ ने बताया कि हार्ड लैंडिंग के दौरान हादसा हुआ था। हेलिकॉप्टर की टेल बॉन टूटी है। कोई घायल नहीं है। हेली में केवल पायलट सवार था।
पीएम ने एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी का किया था शुभारंभ
बता दें कि 29 अक्तूबर 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी का शुभारंभ किया था। वहीं 20 सितंबर 2022 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में एम्स ऋषिकेश में हेली एंबुलेंस के संचालन की घोषणा की थी। हेली एबुलेंस सेवा का संचालन केंद्र और उत्तराखंड सरकार के 50-50 फीसदी की साझेदारी में होना है।