Himachal Pradesh: लोगों से भरी पिकअप गाड़ी खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, दो घायल

पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया;

By :  Aryan
Update: 2025-08-12 04:16 GMT

मंडी। हिमाचल प्रदेश में लोगों से भरी पिकअप गाड़ी खाई में गिरने का मामला सामने आया है। इस घटना में पिकअप गाड़ी सवार दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दो लोगों के घायल होने की सूचना है। सूचना पर पहुंची टीम ने खाई में गिरे लोगों को बाहर निकलने का काम शुरू किया। घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। 

मंडी सराज क्षेत्र के राना बाग इलाके में हुई घटना

यह भीषण सड़क हादसा हिमाचल प्रदेश के मंडी सराज क्षेत्र के राना बाग इलाके में सोमवार देर रात हुआ है। लोगों से भरी पिकअप गहरी खाई में गिर गई। पिकअप में कुल चार लोग सवार थे, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरे लोगों को बाहर निकलना शुरू किया। पुलिस का कहना है मामले में जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News