गृह मंत्रालय ने जारी की मॉक ड्रिल के लिए शहरों की सूची, बिहार के छह शहर भी शामिल, जानें कौन से है शहर
पटना शहर में 80 स्थानों पर बुधवार शाम सायरन बजाया जाएगा।;
पटना। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में युद्ध की स्थिति को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसके चलते गृह मंत्रालय ने मॉक ड्रिल के लिए देश के शहरों की सूची जारी कर दी है। जिनमें बिहार के 6 शहर शामिल है। पटना शहर में 80 स्थानों पर बुधवार शाम सायरन बजाया जाएगा। इस दौरान बिजली काट दी जाएगी। चार स्थानों पर स्थायी और अन्य जगह पुलिस वाहन एवं फायर ब्रिगेड से पटना में सायरन बताया जाएगा।
किन शहरों में होगी मॉक ड्रिल
बता दें कि गृह मंत्रालय के अनुसार बिहार के पूर्णिया, बेगूसराय, बरौनी और पटना में मॉक ड्रिल कराई जाएगी। पटना के 80 स्थानों पर गूंजेगी आवाज पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर पटना शहर में 80 स्थानों पर सायरन बजाया जाएगा। शाम 7 बजे से 7.10 बजे तक 80 जगहों पर सायरन बजेगा। इस दौरान पूरी तरह ब्लैक आउट रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि चार स्थानों पर स्थायी और अन्य जगह पुलिस के वाहन से सायरन बजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सायरन बजाने के लिए फायर ब्रिगेड की भी मदद ली जाएगी। इस दौरान पूरी तरह से ब्लैक आउट रहेगा
लोगों से सहयोग की अपील
डीएम और एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दौरान बिजली काट दी जाएगी। घरों की लाइट भी बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि हमें युद्ध को लेकर तैयारी कर लेनी है। अगर परिस्थिति बनी तो हम कैसे रहेंगे, ये पता करना है।
मॉकड्रिल क्या होती है
मॉकड्रिल के अंदर प्रतिभागी अभ्यास करते हैं कि आपदा या आपातकाल की स्थिति में वे कैसे प्रतिक्रिया करेंगे। सुरक्षा के लिए, दुनिया भर के स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, अपार्टमेंट, उद्योगों और संगठनों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाती हैं। मॉक ड्रिल एक तरह का प्रशिक्षण अभ्यास है जिसका उपयोग किसी संगठन की तत्परता का आकलन करने और समस्या क्षेत्रों की पहचान करने के लिए किया जाता है।