सिख गुरुओं के अपमान मामले में दिल्ली विधानसभा में जबरदस्त हंगामा! BJP ने AAP नेता आतिशी के इस्तीफे की मांग उठाई

Update: 2026-01-09 07:30 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा करने की कोशिश की। बता दें कि इस दौरान भारी हंगामा जारी रहा। जिसके कारण सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने चेतावनी के बाद आप विधायक जरनैल सिंह, कुलदीप कुमार को पूरे दिन के लिए मार्शल आउट कर दिया। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की नेता और नेता विपक्ष आतिशी की सदस्यता रद्द करने को लेकर अंदर हंगामा शुरू कर दिया।

बीजेपी ने गंदे पानी की समस्या को उठाया

सदन में भाजपा के मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय ने अपने इलाके में आ रहे गंदे पानी की समस्या को उठाया। उन्होंने कहा कि उनके इलाके में कुछ कॉलोनियों में तीन साल से कई कॉलोनी में गंदा पानी आ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में आप सरकार द्वारा काम नहीं करने के कारण अब जनता इसका खामियाजा भुगत रही है। उन्होंने इसका कारण पानी की पाइपलाइन का पुराना हो जाना बताया है और इसे बदले जाने की जरूरत बताई है।

प्रवेश शर्मा क्या बोले

जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा विपक्ष की नेता आतिशी जो दिल्ली में मौजूद हैं लेकिन पिछले 3 दिन से सदन में नहीं आ रही हैं। हमारी मांग है कि उन्हें माफी नहीं बल्कि सजा मिलनी चाहिए। मैं विपक्ष को ये कहना चाहता हूं कि कृपा करके आज सदन को चलने दें ताकि हम सारे बिलों, प्रस्तावों, कमेटी की रिपोर्ट और प्रदूषण पर भी चर्चा कर सकें।


Tags:    

Similar News