हुमा कुरैशी महारानी 4 के अलावा इस वजह से छाई! इन्हें कर रही हैं डेट, जानें कौन है रचित सिंह

Update: 2025-11-17 08:36 GMT



मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों महारानी 4 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं उनके इस सीरीज को फैंस दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं। खासकर हुमा की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन हुमा महारानी 4 के अलावा फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाई हुई है।


दरअसल, हुमा कुरैशी और एक्टिंग कोच रचित सिंह के डेट करने की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं। पहले खबर साने आई थी कि सिंतबर में दोनों ने सगाई भी कर ली है। अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस में हुमा रचित संग सिंगर हिमेश रेशमिया का कॉन्सर्ट एंजॉय करती दिखीं।


इस वीडियो में हुमा और रचित क्लोज नजर आए। रचित ने हुमा को किस किया और उन्हें गले भी लगाया। हालांकि, जैसे ही रचित ने कैमरा देखा उन्होंने अपने हाथ हुमा से हटा लिए और थोड़ी सी दूरी बनाई।


हालांकि हुमा ने भी इस कॉन्सर्ट के कुछ वीडियो शेयर किए हैं। इसमें वो हिमेश के गानों पर डांस करती दिखीं। इस दौरान उनके साथ मुनव्वर फारूकी भी थे।


बता दें कि हुमा और रचित के अफेयर की खबरें लंबे समय से आ रही हैं। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट हुमा और रचित काफी समय से साथ में हैं। हाल ही में रचित ने हुमा को प्रपोज किया था और हुमा ने हां कहा। इस दौरान करीबी लोग ही शामिल थे। अभी तक उन्होंने ऑफिशियल नहीं किया है और वो अभी प्लान कर रहे हैं कि कब और कैसे पब्लिकली अनाउंस किया जाए।


बता दें कि रचित को आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और विक्की कौशल जैसे एक्टर्स को ट्रेन करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने Karmma Calling से डेब्यू किया था। उन्हें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा में देखा गया था। वहीं हुमा की बात करें तो दिल्ली क्राइम 3 में देखा गया। 

Tags:    

Similar News