सीएम योगी पर शंकराचार्य की टिप्पणी से आहत होकर जीएसटी डिप्टी कमिश्नर ने दिया इस्तीफा! कहा-मेरे अंदर भी दिल है

प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि उनके दिल में राष्ट्र और मानवता बसती है। सरकार के जो भी फैसले संवैधानिक और कानूनी प्रक्रिया के तहत लिए जाएंगे, उनका वह समर्थन करेंगे।

Update: 2026-01-27 10:40 GMT

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ शंकराचार्य की ओर से की गई टिप्पणी से आहत होकर डिप्टी कमिश्नर अयोध्या प्रशांत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेजा है। वहीं, इस्तीफा के ऐलान करने के बाद डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह ने कहा कि मैं राज्य कर विभाग में अयोध्या में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत हूं।

सीएम और पीएम के खिलाफ टिप्पणी से आहत

दरअसल बीते कुछ दिनों से शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ लगातार अपमानजनक टिप्पणी की जा रही हैं। इस कड़ी में प्रशांत सिंह ने कहा कि मैं एक वेतनभोगी कर्मचारी हूं लेकिन मेरे अंदर भी दिल है। मैं देश के संविधान, राज्य व्यवस्था और देश की एकता के लिए इन टिप्पणियों को गैरजिम्मेदाराना मानता हूं। मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी एक लोकतांत्रितक व्यवस्था के तहत इन पदों पर बैठे हैं उन पर इस तरह की टिप्पणी करना आहत करने का वाला है।

सरकार के समर्थन में इस्तीफा

बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार है जब किसी राजपत्रित अधिकारी ने सरकार के समर्थन में इस्तीफा दिया हो। यह त्यागपत्र उन ताकतों के मुंह पर तमाचे का काम करेगा, जो समाज को टुकड़ो में बांटने का काम रही है। यह कदम सराहनीय है।

राष्ट्र और मानवता बसती है दिल में 

प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि उनके दिल में राष्ट्र और मानवता बसती है। सरकार के जो भी फैसले संवैधानिक और कानूनी प्रक्रिया के तहत लिए जाएंगे, उनका वह समर्थन करेंगे। जो भी निर्णय भारत सरकार के गजट में प्रकाशित होता है, वह उनके लिए गीता और कुरान की तरह मार्गदर्शक है।

Tags:    

Similar News