पति ने ली दो पत्नियों की जान, वजह जानकर आप कहेंगे ऐसा भी होता है आदमी
जेल से छूटने के बाद उसने दूसरी शादी की, लेकिन उसकी सनक और हिंसक प्रवृत्ति की आदत नहीं छुटी।;
झारखंड। झारखंड के दुमका जिले से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। दरअसल एक शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। यह मामला मसलिया थाना क्षेत्र के बसमता गांव के निवासी राखीशल बेसरा नाम के शख्स का है। बता दें कि बेसरा ने दो शादी की थी। उसने अपनी दोनों बीवियों का कत्ल कर दिया।
राखीशल बेसरा नौ साल तक रहा जेल में
जानकारी के मुताबिक, राखीशल बेसरा दोनों पत्नियों का कत्ल कर चुका है, जबकि दोनों हत्याओं की वजह बेहद साधारण थी। अगर पत्नी किसी बात पर मना कर देती, तो वह आगबबूला हो जाता था। बता दें कि पहली पत्नी की हत्या के आरोप में राखीशल बेसरा करीब नौ साल तक जेल की सजा काट चुका है। जेल से छूटने के बाद उसने दूसरी शादी की, लेकिन उसकी सनक और हिंसक प्रवृत्ति की आदत नहीं छुटी। अचानक से उसने रात में अपनी दूसरी पत्नी बिटीनी हांसदा की भी बेरहमी से हत्या कर दी। वजह, बस इतना कि पत्नी ने उसके साथ काली पूजा का मेला घूमने जाने से इनकार कर दिया था।
कुल्हाड़ी से पत्नी पर किया वार
बता दें कि घटना के दिन राखीशल बेसरा शराब के नशे में धुत था। उसने पत्नी बिटीनी से मेला चलने की जिद की, लेकिन जब पत्नी ने इंकार कर दिया तो वह अपना आपा खो बैठा। बेसरा ने गुस्से में आकर घर में रखी धारदार कुल्हाड़ी उठाई और बिटीनी पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। पत्नी पर तब तक वार करता रहा जब तक पत्नी ने दम नहीं तोड़ा। हत्या के बाद आरोपी भागने ही वाला था कि ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलने पर मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, राखीशल पहले भी अपनी पहली पत्नी की हत्या कर चुका था। उस समय भी घरेलू विवाद का मामला था।
शराबी पति अक्सर पत्नी से करता था झगड़ा
गौरतलब है कि सबको लगा जेल से छूटने के बाद वह सुधर जाएगा, लेकिन उसकी सनक फिर से उजागर हो गई। दूसरी पत्नी के साथ मामूली बात पर हुए झगड़े से फिर एक जान ले ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि राखीशल अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था और उसे प्रताड़ित भी करता था।