मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा...विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पावर स्टार पवन सिंह का बड़ा बयान आया सामने, जानें चुनावी मैदान में उतरने पर क्या कहा
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उठापटक जारी है। सभी पार्टी अलग-अलग दांव खेलने में लगी है। जहां हाल में पावट स्टार को लेकर खबर आई थी कि वो चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। हालांकि पवन ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद से पवन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। हालांकि इसके बाद पवन सिंह का पत्नि ज्योति सिंह से विवाद बढ़ गया था। इसके बाद ज्योति सिंह ने पीके से मुलाकात की थी। वहीं पवन और ज्योति ने एक दूसरे पर जमकर गंभीर आरोप लगाए थे। इस बीच पवन ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा
दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।