'सैयारा' से आशिकी हो गई है मुझे...श्रद्धा कपूर पर छाया सैयारा का खुमार, अहान और अनीत के दीवाने हुए फैंस, जानें फिल्म का कलेक्शन
मुंबई। अहान पांडे और अनीता पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ का क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं इस फिल्म को लेकर दीवानगी इस कदर देखने को मिल रही है कि फैंस से लेकर सेलेब्स को भी सैयारा ने अपना दीवाना बना लिया है। फिल्म ने महज चार दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट ने ये फिल्म देखी थी। अब श्रद्धा कपूर ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट शेयर की है। दरअसल श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का वीडियो और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे।
वहीं फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने कहा कि प्योर सिनेमा, प्योर ड्रामा, प्योर मैजिक। उफ्फ बहुत टाइम के बाद इतना इमोशनल फील किया है। इस मोमेंट के लिए मैं 5 बार फिल्म देखूंगी।
बता दें कि ‘सैयारा’ से एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने बतौर हीरो बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनकी साथ एक्ट्रेस अनीत पड्डा मेन लीड में हैं। दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। थिएटर्स में दर्शक फिल्म देख भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी सिर्फ और सिर्फ इसी फिल्म के चर्चे हो रहे।
हालांकि सैयारा के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने महज चार दिनों में हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। फिल्म के चार दिनों का कलेक्शन 101.82 करोड़ के करीब हो गया है। इसके साथ ये फिल्म इस साल की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।