आई-पैक ED रेड केस: ममता पर बीजेपी का हमला! बोली- जंगल राज का असली चेहरा सामने आ गया है...
कोलकाता। आज I-PAC मामले में ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा ED अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की गई FIR की जांच पर रोक लगा दी है। ऐसे में इस फैसले के बाद बीजेपी की प्रतिक्रिया की सामने आई है। बीजेपी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को जोरदार तमाचा लगाया है।
क्या बोली बीजेपी
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी को आज सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका लगा है। इससे जंगल राज का असली चेहरा सामने आ गया है। राज्य सरकार को जांच एजेंसी की मदद करनी चाहिए थी, लेकिन ममता बनर्जी ने फाइलें छीन लीं। यह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुंह पर करारा तमाचा है। जो खुद को संविधान से ऊपर समझती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल द्वारा ईडी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर रोक लगा दी है।
ED के ममता सरकार पर गंभीर आरोप
बता दें कि ED ने आरोप लगाया कि 8 जनवरी, 2026 को आई-पैक कार्यालय पर छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद वहां घुसकर साक्ष्य और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुराए।