अगर पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेला तो ICC लेगा एक्शन! जानें PCB पर क्या पड़ेगा असर
पाकिस्तान अगर टी20 वर्ल्ड कप 2026 से अपना नाम वापस लेता है, तो आईसीसी उन पर 3 बड़े प्रतिबंध लगा सकती है।
नई दिल्ली। बंगलादेश ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलने का फैसला कर लिया है। इस कड़ी में पाकिस्तान भी इस वैश्विक टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकता है। PCB चीफ मोहसिन नकवी ने इस बात की तरफ का इशारा किया। दरअसल बंगलादेश की जगह आईसीसी ने स्कॉटलैंड को 2026 के टी20 विश्व कप में शामिल किया है।
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने दिया बयान
मोहसिन नकवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम टी20 विश्व कप खेलेंगे या नहीं, लेकिन इस बात का फैसला हमारी सरकार करेगी। हमारे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस समय देश से बाहर हैं। उनके लौटने पर हम उनसे सलाह लेंगे। सरकार का निर्णय ही अंतिम होगा। यदि सरकार ने मना कर दिया तो आईसीसी किसी अन्य टीम को आमंत्रित कर सकती है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर पड़ेगा असर
पाकिस्तान अगर टी20 वर्ल्ड कप 2026 से अपना नाम वापस लेता है, तो आईसीसी उन पर 3 बड़े प्रतिबंध लगा सकती है। जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। इंडियन जानकारी के मुताबिक अगर पाकिस्तान ऐसा फैसला करता है, तो उन्हें किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट टीम से सीरीज खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा। मतलब पाकिस्तान इंटरनेशनल मैच खेल ही नहीं पाएगा। आईसीसी इवेंट के साथ ही साथ एशिया कप से भी पाकिस्तान को बाहर कर दिया जाएगा।
इश देश को मिल सकता है मौका
बता दें कि यदि पाकिस्तान भी 2026 टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करता है और टूर्नामेंट खेलने से मना करता है, तो आईसीसी उसकी जगह युगांडा को इस टूर्नामेंट में शामिल करेगी। पाकिस्तान के हटने पर युगांडा ग्रुप-ए में भारत, नामीबिया, नीदरलैंड्स और अमेरिका के साथ रहेगा। इससे पहले युगांडा 2024 टी20 विश्व कप में भी खेला था। हालांकि, यह टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी।
गौरतलब है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी। पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे। यदि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जाती है तो उसका सेमीफाइनल भी श्रीलंका में होगा। वहीं यदि पाक टीम फाइनल में प्रवेश करती है तो फिर 2026 टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मैच भी श्रीलंका में होगा।