अगर आपकी गाड़ी के चालान का राशि बकाया है, तो आ सकता है पुलिस का नोटिस, जानें कैसे जुर्माना भरा जाएगा

इस कार्य के लिए विभाग का ब्लूटिक सत्यापित व्हाट्सएप चैटबॉट इस्तेमाल किया जा रहा है;

By :  Aryan
Update: 2025-08-11 12:56 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चालान की बकाया राशि की वसूली को लेकर परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। जिन लोगों ने साल 2024-25 के बीच गाड़ी का चालान अभी तक नहीं भरा है, उनके पास अब यूपी पुलिस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बकाया राशि वसूली का नोटिस भेज रही है।

वित्तीय वर्ष में 27,01,786 ई-चालान जारी किया गया

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2024-25 तक 27,01,786 ई-चालान जारी किया गया है, इनकी कुल रकम 1,411.20 करोड़ रुपये हैं। जिनमें से मात्र 19% राशि की ही वसूली हो पाई है, जबकि 81% चालान अभी भी बकाया है। विभाग के मुताबिक 22,11,244 चालानों पर 790.45 करोड़ रुपये का भुगतान बाकी है। बता दें, चार पहिया वाहनों के लिए 552 करोड़, दो पहिया के लिए 190 करोड़ एवं तीन पहिया वाहनों पर 48 करोड़ रुपये का जुर्माना रखा गया है। परिवहन विभाग ने वसूली के लिए अब सीधे वाहन मालिकों के मोबाइल पर नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। इस कार्य के लिए विभाग का ब्लूटिक सत्यापित व्हाट्सएप चैटबॉट इस्तेमाल किया जा रहा है। ताकि वाहन के मालिक को किसी फ्रॉड मैसेज का शक न हो।

केवल आधिकारिक लिंक से ही होगा भुगतान

इस चैटबॉट व्हाट्सएप से चालान की जानकारी के साथ ही आधिकारिक भुगतान लिंक भी भेजा जाएगा, जिससे लोग सीधे सरकारी पोर्टल पर क्लिक करके जुर्माना जमा भर सकेंगे। यूपीआई और क्यूआर कोड के जरिए भुगतान नहीं हो पाएगा।

पहले चरण में 14,04,274 चालान भेजे जाएंगे। नोटिस का आधिकारिक लिंक echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan भेजा जाएगा। वाहन मालिक चाहें तो अपने क्षेत्र के RTO कार्यालय में भी चालान का भुगतान कर सकते हैं।


Tags:    

Similar News