ICC World Test Championship का फाइनल मैच अगर ड्रॉ हुआ तो कौन बनेगा विनर, जानें कैसा होगा फैसला?

अगर बारिश की वजह से मैच में रुकावट आती है, तो 16 जून को मैच खेला जाएगा;

Update: 2025-06-10 09:49 GMT

ICC World Test Championship: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से खेला जाना है। यह मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 11 से 15 जून तक खेला जाएगा। वहीं, इस मुकाबले में बारिश की संभावना भी बनी हुई है।

हालांकि, आईसीसी ने इसके लिए रिजर्व डे रखा है। अगर बारिश की वजह से मैच में रुकावट आती है, तो 16 जून को मैच खेला जाएगा। लेकिन अगर ये फाइनल मैच ड्रॉ हो जाए, तो क्या होगा? आइए जानते हैं।

मैच ड्रॉ होने पर क्या होगा?

डब्ल्यूटीसी 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया रही। लेकिन अब दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच ड्रॉ रहता है तो विजेता टीम का फैसला कैसे होगा? नियम 16.3.3 के मुताबिक अगर फाइनल ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा और मिलने वाली प्राइज मनी दोनों टीमों में बराबर बांटी जाएगी।

बता दें कि आईसीसी 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को 3.6 मिलियन US डॉलर का इनाम मिलेगा, जो कि भारतीय करेंसी के अनुसार लगभग 30.7 करोड़ रुपये हैं। वहीं, रनर-अप टीम को 2.16 मिलियन US डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक, करीब 18.53 करोड़ मिलेंगे।

Tags:    

Similar News