अगर किसी के नेतृत्व में 90 बार चुनाव हारने का रिकॉर्ड है, तो वह राहुल गांधी का नेतृत्व...SIR पर विपक्ष के आरोप पर बोले अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर कहा कि राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग और बीजेपी पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि न तथ्य है और न ही कोई सबूत;
नई दिल्ली। SIR के मुद्दे पर लगातार सियासी पारा गर्म है। इस बाीच बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ ईवीएम और ईसी पर सवाल उठाना रह गया है। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस को अपनी हार साफ दिखाई दे रही है। यही वजह है कि वह लगातार झूठे आरोप लगा रही है।
कांग्रेस के पास न तथ्य है और ही कोई सबूत
बता दें कि अनुराग ठाकुर ने कहा कि आखिर राहुल गांधी को किस बात का डर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस-जिस चुनाव में हार जाती है वहां के सिस्टम को लेकर झूठे आरोप लगाने लगती है। महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश में हार के बाद कांग्रेस ने यही काम किया है। हर हार के बाद कांग्रेस नया बहाना बनाना शुरू कर देती है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग और बीजेपी पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि न तथ्य है और न ही कोई सबूत।
90 बार चुनाव हारने का रिकॉर्ड है
बता दें कि अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर किसी के नेतृत्व में 90 बार चुनाव हारने का रिकॉर्ड है, तो वह राहुल गांधी का नेतृत्व है। वहीं उन्होंने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के भीतर भी राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाए जाते हैं। जब वह चुनाव हारते हैं, तो उन्हें कोई नया बहाना चाहिए होता है। पहले ईवीएम पर सवाल उठाते रहे अब कोई सबूत या गड़बड़ी साबित नहीं कर पाए तो मतदाताओं को दोष देते हैं।
ईवीएम को रिमोट से हैक किया जा सकता है
हालांकि ठाकुर ने कहा कि हर हार के बाद कांग्रेस नए बहाने ढूंढती रही। कांग्रेस ने आत्ममंथन नहीं किया बल्कि बार-बार ईवीएम, चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं को दोष देती रही। उन्होंने आगे कहा कि बिहार चुनाव हारते देख कांग्रेस पहले ही विपक्षी दलों के साथ मिलकर झूठे आरोप लगाने में लगी हुई है। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लिए EVM में हेराफेरी की गई है। यही नहीं इसके बाद उन्होंने कहा ईवीएम पर प्रतिबंध लगाओ, मतपत्र वापस लाओ। इतने से भी संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने कहा कि ईवीएम को रिमोट से हैक किया जा सकता है।