अगर हिम्मत है तो बिहार, यूपी या तमिलनाडु जाएं, जहां उन्हें पटक-पटक कर मारेंगे...निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे पर तीखा हमला बोला
नई दिल्ली। झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को लेकर विवादित बयान दिया है। राज ठाकरे को लेकर उन्होंने कहा कि 'मारो लेकिन वीडियो मत बनाओ' पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी सांसद ने विवादित बयान देते हुए ये कह दिया कि अगर हिम्मत है बिहार, उत्तर प्रदेश या तमिलनाडु जाएं, जहां उन्हें पटक-पटक कर मारेंगे।
बीएमसी चुनाव के चलते सस्ती राजनीति कर रहे हैं
बता दें कि दुबे ने कहा कि राज ठाकरे और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) बीएमसी चुनाव के चलते सस्ती राजनीति कर रहे हैं। निशिकांत दुबे ने कहा कि आप क्या कह रहे हो कि मराठी बोलना होगा। आप किसकी रोटी खा रहे हो? वहां टाटा है, बिरला है, रिलायंस है। कोई महाराष्ट्र में यूनिट नहीं है। उस वक्त अगर बिहार नहीं होता, टाटा ने तो पहली फैक्ट्री वहीं बनाई।
आपके पास कौन सी माइंस है
वहीं उन्होंने आगे कहा कि हमारे पैसे पर पल रहे हो, तुम कौन सा टैक्स लाते हो, कौन सी इंडस्ट्री है तुम्हारे पास? माइंस हमारे पास है। झारखंड के पास है, छत्तीसगढ़ के पास है, मध्य प्रदेश के पास है, ओडिशा के पास है, आपके पास कौन सी माइंस है? बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि बीएमसी का चुनाव होने वाला है, ये उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे जो कर रहा है, इससे घटिया कोई काम नहीं हो सकता।
सेमीकंडक्टर की इंडस्ट्री गुजरात में आ रही है
दरअसल, बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि हम इसका प्रतिकार करते हैं। यदि उनमें हिम्मत है तो बगल में माहिम इलाके में चले जाएं और माहिम की दरगाह के सामने किसी हिंदी भाषी और उर्दू भाषी को पीटकर दिखा दें तो मैं मानूंगा कि सचमुच बाला साहब ठाकरे जी के वारिस हैं और बाला साहेब ठाकरे जी के सिद्धांतों पर चल रहे हैं। वहीं निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि रिफाइनरी यदि रिलायंस या एसआर ने बैठाई है तो वो गुजरात में बैठाई है। सारी सेमीकंडक्टर की इंडस्ट्री गुजरात में आ रही है।
आप तेलगू वाले को भी मारो
हालांकि दुबे ने आगे हमला करते हुए कहा कि आप लाटशाही कर रहे हो? ऊपर से आप हमारा दोहन करके, शोषण करके टैक्स भरते हो। यदि आपमें ज्यादा हिम्मत है तो हिंदी भाषी को मारते हो तो उर्दू भाषी को भी मारो। तमिलियन को भी मारो। आप तेलगू वाले को भी मारो। आप इस तरह की घटिया हरकत कर रहे हो।
निशिकांत दुबे ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि जब अपने घर में हो, महाराष्ट्र में हो, अगर बहुत बड़े बॉस हो तो चलो बिहार, चलो उत्तर प्रदेश, चलो तमिलनाडु। तुमको पटक-पटककर मारेंगे। ये अराजकता नहीं चलेगी।
स्वतंत्रता में महाराष्ट्र का बहुत बड़ा योगदान है
वहीं उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम मराठी का सम्मान करते हैं। मराठी एक आदरणीय भाषा है। हम छत्रपति साहू जी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज, पेशवा, तात्या तोपे सभी का हम सम्मान करते हैं। तिलक हो या लाजपत राय हों, गोपाल कृष्ण गोखले हों, सभी ने आजादी के आंदोलन में योगदान दिया है। हम तो सभी मराठी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करते हैं। भारत की स्वतंत्रता में महाराष्ट्र का बहुत बड़ा योगदान है।