आप सुपरहिट मूवी ‘सैयारा’ देखने से चूक गए थे तो कोई बात नहीं, कल अपने घर में बैठकर देखें...पढ़ें इस खबर को
मुंबई। अहान पांडे और अनीत पड्डा पहली फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर आते ही धमाल मचा दिया था। साथ ही इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे। हालांकि जिन लोगों ने सिनेमाघर में इस फिल्म को नहीं देखी थी और वो OTT पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे उनके लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, सैयारा की OTT रिलीज डेट सामने आ गई है।
दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया
बता दें कि यह रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसकी रिलीज की जानकारी दी और लिखा कि बस कुछ पल बाकी हैं, फिर 'सैयारा' की कहानी होगी आपकी। इस पोस्ट के साथ नेटफ्लिक्स ने दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है।
ये है फिल्म की कहानी
इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। ‘सैयारा’ की कहानी प्यार, दर्द और संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह दो प्रेमी अपने रिश्ते को बचाने के लिए समाज और परिस्थितियों से जूझते हैं। कई गाने पहले ही चार्टबस्टर साबित हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें म्यूजिक का अहम रोल है, जो दर्शकों को भावनाओं से जोड़ देता है।