मैं टैन की प्रशंसक हूं...LOOK को लेकर ट्रोल हुई अनन्या पांडे ने जवाब से कर दी लोगों की बोलती बंद

Update: 2025-09-19 08:44 GMT



मुंबई। अनन्या पांडे हाल ही में आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर पर पहुंचीं। इस दौरान अनन्या की टैन बॉडी नजर आई। सफेद रंग के आउटफिट में अनन्या का फेस तो ग्लो कर रहा था, लेकिन उनकी बॉडी टैन नजर आ रही थी। इस वजह से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ट्रोलर के निशाने पर आ गई। हालांकि अभिनेत्री ने इसका जवाब देकर ट्रोल करने वालों की बोलती बंद कर दी है।


बता दें कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर पर जब अनन्या सफेद रंग के स्टाइलिश आउटफिट में पैपराजी के सामने पोज देने पहुंचीं, जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। उनकी टैन बॉडी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए।


यहां तक कि कुछ ने इसे नकली टैन कह दिया तो कुछ ने कहा कि जुहू बीच पर घूमने के एक दिन बाद यह हाल होता है। अब अनन्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इन ट्रोलिंग पर जवाब दिया है। अनन्या ने इसी इवेंट की एक क्लिप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की।



 

अनन्या ने कैप्शन में लिखा कि ‘मैं टैन की प्रशंसक हूं। (I Am The Fan Of The Tan)’ इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी बनाया है।


हालांकि अनन्या ने इसके अलावा भी उस इवेंट के कुछ एक वीडियोज अपनी स्टोरी पर शेयर किए हैं। एक अन्य वीडियो में अनन्या ने किस वाला इमोजी बनाया है। जबकि एक फोटो शेयर कर उन्होंने इसे खूबसूरती वाला पल बताया है। अनन्या के इस जवाब की कई प्रशंसक सराहना भी कर रहे हैं।


अनन्या ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी है। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।

Tags:    

Similar News