IND vs AUS T20: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे T20 मैच में इंडिया को चार विकेट से हराया
नई दिल्ली। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें कि पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था और अब भारतीय टीम की नजरें सीरीज में बढ़त लेने पर होंगी। आज के मैच में भारत उम्मीदों पर नहीं उतर पाया और मैच हाथ से निकल गया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बड़ी ही आसानी से मैच अपने नाम किया और सीरीज में बढ़त बना ली है। विपक्षी टीम ने चार विकेट रहते मैच जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में भारत को चार विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 126 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ कंगारुओं ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब तीसरा टी20 दो नवंबर को खेला जाएगा।
भारत की पारी समाप्त
बता दें कि भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारत की पूरी पारी 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट कर दी। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने 50 रन से भी कम के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला जिससे भारत 120 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहा। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। अभिषेक ने 37 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। वहीं, हर्षित ने 35 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लिए, जबकि जैवियर बार्टलेट और नाथन एलिस को दो-दो विकेट मिले। मार्कस स्टोइनिस को एक विकेट मिला।
टॉस हारा भारत
जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। भारत ने इस मुकाबले के लिए एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि अर्शदीप सिंह इस मैच में भी नहीं खेलेंगे।
काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे खिलाड़ी
जानाकारी के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के खिलाड़ी इस मैच में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी बेन ऑस्टिन की गेंद लगने से मौत हो गई थी। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के सदस्यों ने ऑस्टिन को श्रद्धांजलि दी।
बुमराह हैट्रिक से चूके
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में बुमराह हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल ओवेन को विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराया। वह 14 रन बना सके। इसके बाद पांचवीं गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को बेहतरीन यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। शॉर्ट खाता नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया को दो रन की जरूरत है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनैमैन, जोश हेजलवुड।