IND vs ENG Test: भारत को झटका, ऋषभ पंत सीरीज से हुए बाहर...डॉक्टर ने दी आराम की सलाह
विकेट कीपिंग ध्रुव जुरेल करेंगे;
नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके अंगूठे का फ्रेक्चर हो गया है। अब उनकी जगह विकेट कीपिंग ध्रुव जुरेल करेंगे।
ऋषभ पंत हुए चोटिल
मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत 37 रन के स्कोर पर क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स मारने के दौरान चोटिल हो गए। बता दें कि गेंद सीधे ऋषभ के पैर पर जा टकराई, उसके बाद वो दर्द से कराह उठे। उनके पैर में सूजन है और थोड़ा खून भी बहा है। गंभीर चोट की वजह से वो खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। फिर उन्हें मिनी एंबुलेंस के द्वारा हॉस्पिटल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर ने ऋषभ पंत को 6 हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है।
पिछले टेस्ट में उंगली लगी थी चोट अब पैर में चोट
पंत ने 68वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद सीधे उनके दाहिने पैर पर जा लगी। फिर पंत दर्द से कराह उठे। इसी दौरान इंग्लैंड ने भी एलबीडब्ल्यू के प्रयास में अपना एक रिव्यू गंवा दिया। पंत 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर चोटिल हुए। पंत को पिछले टेस्ट में भी उंगली में चोट लगी थी और अब पैर में चोट लग गई है।