IND vs NZ 1st T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ अभिषेक के बल्ले से चौकें-छक्कों की हुई बरसात, कीवी को दिया 239 लक्ष्य
रिंकू सिंह ने शानदार फॉर्म का किया प्रदर्शन 20 बॉल में 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली
नागपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस ग्राउंड पर पहली बार आमने सामने है। मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने आक्रमक बल्लेबाजी की है।
अभिषेक ने धमाकेदार पारी खेली
दरअसल, अभिषेक ने 35 गेंद पर 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली है। हालांकि संजू महज 10 रन बना पाए। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन 5 गेंद और मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि कप्तान सूर्यकुमार 22 गेंद पर 32 रन बना कर आउट हो गए। इस बीच हार्दिक के बल्ले से 16 गेंद पर 25 रन निकला। रिंकू सिंह ने शानदार 44 रनों की पारी खेली। रिंकू के इस धमाकेदार बल्लेबाजी के बदोलत टीम इंडिया 238 रन बना पाई।