IND vs NZ: विराट और गिल की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दिया मात, टीम ने 1-0 से बनाई बढ़त
नई दिल्ली। भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला गया है। शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 301 रनों का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 84 रनों की पारी खेली। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 4 विकेट से मात दिया है।
सीरीज में 1-0 की बढ़त
टीम इंडिया ने नए साल की शुरुआत एक बेहतरीन जीत के साथ की है। वडोदरा के नए कोटाम्बी स्टेडियम में पहली बार खेल रही टीम इंडिया ने इस शुरुआत को यादगार बनाते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। करीब 15 साल बाद वडोदरा लौटी टीम इंडिया ने एक बार फिर विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 301 रन का लक्ष्य हासिल किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका।
रोहित शर्मा ने बनाया 26 रन
बता दें कि 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई टीम इंडिया की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। जब टीम इंडिया का स्कोर 39 रन था, तभी रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन शुभमन गिल ने सधे और धीमे अंदाज में अर्धशतक लगाया और 56 रनों का योगदान दिया। एक समय भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए थे। इस समय भारतीय टीम को 66 गेंद में 67 रन बनाने थे और विराट कोहली के रहते टीम इंडिया की जीत आसान लग रही थी। हालांकि KL राहुल ने सधे हुए बल्लेबाजी के टीम को 49 वें ओवर में जीत दिलाई।