IND vs SA : मैच शुरू होने से पहले संकट के बादल छाए, इस वजह से टॉस में हुई देरी, गिल चौथे टी20 से हुए बाहर

Update: 2025-12-17 13:17 GMT

लखनऊ। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की नजरें सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होंगी। फिलहाल टीम इंडिया टीम 2-1 से आगे चल रही है। मैच शुरू होने से पहले ही आज संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

दरअसल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ में खेला जाना है। घने कोहरे की वजह से टॉस में देरी हुई है। 6:50 बजे अंपायर निरीक्षण करेंगे। 

गिल चौथे टी20 से हुए बाहर  

लखनऊ में चौथे टी20 के शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ओपनर शुभमन गिल पैरों में चोट की वजह से चौथे टी20 से बाहर हो गए हैं। 

Tags:    

Similar News