तीसरे वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर किया कब्जा
विशाखापत्तनम। तीसरे वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 271 रन का टारगेट रखा था। इसके जवाब में भारत ने इस टारगेट को ओवर में हासिल करके एक आसान जीत दर्ज की।
जायसवाल ने जड़ा पहला शतक
यशस्वी जायसवाल ने आज पहला शतक लगाया है। वहीं उन्होंने 6 फरवरी 2025 को ओडीआई डेब्यू किया था। इससे पहले वह तीन मैचों में अर्धशतक भी नहीं लगा पाए थे, उनका हाईएस्ट स्कोर पिछले मैच में (22) बना था। अपने चौथे वनडे में यशस्वी ने शानदार शतक लगाया, जो अच्छे मौके पर आया। ये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का निर्णायक मैच है।