India-England Test Match: तेंदुलकर एंडरसन सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम!
इंग्लैंड की टीम सीरीज में दो एक से आगे चल रही है;
नई दिल्ली। तेंदुलकर एंडरसन सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह को आराम मिल सकता है। लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाने वाला यह मैच टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सीरीज हार से बचने के लिए भारत को हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
'द ओवल' मैदान पर 14 टेस्ट खेले गए
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 'द ओवल' मैदान पर 14 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने दो मुकाबले जीते हैं, जबकि पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सात टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया ने इस मैदान पर 1971 में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था। इसके बाद 2021 में भारतीय टीम ने 157 रन से जीत हासिल की। इस सीरीज में इंग्लैंड ने फिलहाल 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। शुभमन गिल की अगुआई में भारत ने इस दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया है। लीड्स और लॉर्ड्स, जिन दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम हारी, वो बेहद करीबी रहे। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने मैनचेस्टर टेस्ट को बचाने के लिए गजब का साहस दिखाया। भारतीय बल्लेबाज इस सीरीज में फॉर्म में रहे हैं।