India England Test Match: बारिश ने रोका चौथे दिन का खेल, इंग्लैंड की टीम जीत से 35 रनों से दूर

भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए चार विकेट की जरूरत है;

By :  Aryan
Update: 2025-08-03 17:12 GMT

नई दिल्ली। एंडरसन तेंदुलकर सीरीज में बारिश ने रोका चौथे दिन का खेल। इंग्लैंड की टीम जीत से 35 रनों से दूर है। वहीं भारतीय टीम को 4 विकेट और लेने हैं। जो रूट और हेरी बुक्स ने शतक लगाकर टीम को जीत की देहरी तक पहुंचा दिया। 

भारतीय गेंदबाजी दिखी नाकाम, पांचवें दिन का खेल बाकी 

टूर्नामेंट के पांचवें मैच में इंग्लैंड की टीम को 350 रन से अधिक का लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 10 विकेट हासिल करने थे। लेकिन जो रूट और हेरी बुक्स ने भारत से मैच दूर कर दिया। दोनों खिलाड़ियों ने अपने शतक पूरे किए। चौथे दिन के अंतिम सेशन में बारिश ने मैच को रोक दिया है। दोनों टीम मैच जीतने के लिए खेल रहे हैं। लेकिन मैच इंग्लैंड की तरफ जा रहा है।

Tags:    

Similar News