India-England Test Match: सीरीज बचाने के लिए भारत को इंग्लैंड के नौ विकेट लेने पड़ेंगे, गेंदबाजों को दिखाना होगा दम
इंग्लैंड आखिरी मैच जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी;
नई दिल्ली। तेंदुलकर एंडरसन सीरीज बचाने के लिए भारत को इंग्लैंड के नौ विकेट लेने पड़ेंगे। भारतीय टीम के गेंदबाजों को दम दिखाना होगा। इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में भारत ने पहला विकेट ले लिया था। वहीं इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए 300 से अधिक रन बनाने पड़ेंगे। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
पांचवें टेस्ट मैच के दो दिन बाकी हैं
तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी के पांचवी टेस्ट मैच के तीन दिन बीत चुके हैं। इस सीरीज की आखिरी इनिंग इंग्लैंड की टीम खेल रही है। पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी थी। दूसरी पारी में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया। वहीं भारतीय गेंदबाज नाइट वॉचमैन के रूप में आए आकाशदीप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपने इनिंग में 66 रन का योगदान दिया।
ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन पारी खेली
इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय टीम का लगातार विकेट ले रहे थे। ऐसे में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर क्रिज पर रन बनाने लगे। रविंद्र जडेजा ने शानदार 53 रनों की पारी खेली। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने भी ताबड़तोड़ अहमदाबाद से 50 से अधिक रनों की पारी खेली। उन्होंने टीम का स्कोर 396 रन तक पहुंचाया।