India-Pak Tension: हरियाणा के सिरसा में गिरी पाकिस्तानी मिसाइल, जानें किस एयरपोर्ट को बनाया गया था ‘निशाना’
एयरफोर्स ने सभी अवशेष अपने कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस के मुताबिक मिसाइल को भारतीय रक्षा वायु प्रणाली ने नष्ट कर दिया।;
सिरसा। हरियाणा के सिरसा में रात करीब 12 बजे एयरफोर्स ने एक पाकिस्तानी मिसाइल को नष्ट किया है। मिसाइल का एक अवशेष रानियां में और दूसरा शहर के नजदीकी गांव खाजाखेड़ा में गिरा। इन्हें एयरफोर्स ने अपने कब्जे में ले लिया है। खाजाखेड़ा निवासियों के मुताबिक धमाके से आसपास की कॉलोनियों के लोग सहमकर इकट्ठा हो गए। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
खेत में मिले मिसाइल के अवशेष
शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुलिस की टीम के साथ एयरफोर्स के जवान मौके पर पहुंचे। रानियां के एक खेत में मिसाइल के अवशेष गिरे हैं। एयरफोर्स ने सभी अवशेष अपने कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस के मुताबिक मिसाइल को भारतीय रक्षा वायु प्रणाली ने नष्ट कर दिया।
शनिवार सुबह बजे सायरन
आसपास के निवासियों के मुताबिक बड़ी आबादी वाले इलाके के पीछे खेत में इस मिसाइल के टुकड़े गिरे हैं। यहां नजदीक एक एयरपोर्ट भी है और शायद इसे निशाना बनाया गया था। लोगों ने कहा कि कोई जानमाल नहीं हुआ है और खेत में खड्डा जरूर हुआ है। अवशेषों को प्रशासन लेकर गया है।
जानकारी के मुताबिक ये पाकिस्तान की ‘फतेह’ मिसाइल है। वहीं, सिरसा में बीती रात को मिसाइल अटैक के बाद शनिवार सुबह जिले में सायरन भी बजाए गए। यहां पर शहर को बंद किया गया है। प्रशासन की ओर से लोगों को अफवाहों से बचने के लिए कहा गया है।