India vs Australia: भारत की पारी समाप्त, ऑस्ट्रेलिया को दिया 264 रनों का टारगेट, कोहली ने दिया संन्यास का संकेत!

Update: 2025-10-23 07:35 GMT

नई दिल्ली। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। ऐसे में आज के मैच में भारत की पारी पर हर किसी की नजर रही। आज का मैच भारत के लिए बहुत जरूरी हैं दरअसल यह मैच हारते ही भारत सीरीज हार जाएगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 264 रनों का टॉरगेट दिया है। साथ ही भारत ने अपने 9 विकेट गवाएं है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं शून्य पर आउट होने पर विराट कोहली ने दर्शकों का अभिवादन इस अंदाज में किया जिससे उनके संन्यास लेने का कयास लगाया जा रहा है। 

अक्षर अर्धशतक से चूके

भारत को अक्षर पटेल के रूप में सातवां झटका लगा है जो अर्धशतक लगाने से चूक गए हैं। एडम जांपा ने अक्षर को आउट किया। अक्षर 41 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित-अय्यर की जोड़ी का कमाल

भारत ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों के बाद हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की साझेदारी से 50 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन बनाए।

73 रन बनाकर आउट हुए थे रोहित

रोहित 97 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 73 रन बनाकर आउट हुए। रोहित और श्रेयस के बीच तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई जिसे मिचेल स्टार्क ने तोड़ा। 

Tags:    

Similar News