भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर हुआ बंद, बीएसई सेंसेक्स 206.61 अंक गिरा, जानें किन कंपनियों को हुआ नुकसान
डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 88.16 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।;
नई दिल्ली। भारतीय बाजार शुरुआती बढ़त गंवाकर आज लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 206.61 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 80,157.88 अंक पर बंद हुआ जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 45.45 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 24,579.60 पर बंद हुआ।
डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरा
वहीं 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 206.61 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 80,157.88 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में मुनाफावसूली के कारण सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर 80,761.14 से 752.64 अंक नीचे आ गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 88.16 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
बता दें कि पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख लाभ में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो नुकसान में बंद हुए।
यूरोप के बाजार नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे
दरअसल, एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए जबकि शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे।