भारतीय शेयर बाजार की धीमी शुरुआत, सेंसेक्स में 68 अंकों की तेजी, निफ्टी में भी मामूली बढ़त

Update: 2025-12-24 04:57 GMT

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 24 दिसंबर 2025 को सुस्त शुरुआत देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) लगभग 68 अंकों की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी हल्की बढ़त दर्ज की गई है।

वहीं, इस दौरान सेंसेक्स के टॉप लूजर्स और गेनर्स की बात करें, तो बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में NTPC, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, ट्रेंट, BEL, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक शामिल रहे, जिनमें 0.74 परसेंट का उछाल आया. वहीं, लूजर्स की लिस्ट में इंफोसिस, टेक महिंद्रा और HCL टेक्नोलॉजीज जैसे IT स्टॉक रहे, जिनमें 0.8 परसेंट तक की गिरावट आई. ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखी गई, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.24 परसेंट और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.38 परसेंट का उछाल आया. सेक्टोरल तौर पर, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी मीडिया ने सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की, जिनमें क्रमशः 0.91 परसेंट और 0.55 परसेंट की तेजी आई। 

Tags:    

Similar News