दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में आपात स्थिति, ओले की मार से विमान की सुरक्षित लैंडिंग
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2142 ने दिल्ली से उड़ान भरी थी और शाम 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है।;
बुधवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विमान तेज़ ओलावृष्टि में फंस गया। मौसम की खराबी के कारण विमान को झटके लगे और पायलट ने श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को आपात स्थिति की सूचना दी। विमान में कुल 227 यात्री और क्रू सदस्य सवार थे।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2142 ने दिल्ली से उड़ान भरी थी और शाम 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है।
फ्लाइट को ‘एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड’ (AOG) घोषित कर दिया गया है, यानी तकनीकी जांच पूरी होने तक वह उड़ान नहीं भर सकेगी। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें यात्रियों को जोरदार झटकों के बीच दुआ करते हुए सुना जा सकता है।
एक यात्री, ओवैस मकबूल हकीम, ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि विमान की नाक और दाहिनी ओर को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने लिखा, “यह मेरे लिए लगभग मौत का अनुभव था... विमान की नाक क्षतिग्रस्त हो गई है।”
हालांकि, इस दावे पर एयरलाइन या एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटनास्थल पर वायुसेना की मौजूदगी के कारण यात्रियों को विमान से बाहर की स्थिति देखने की अनुमति नहीं दी गई।