देशभर में सर्दी का सितम: कश्मीर में बर्फबारी-बारिश, उत्तर भारत में घना कोहरा, उड़ानें और जनजीवन प्रभावित

ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश के चलते तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है।;

Update: 2025-12-21 18:00 GMT

देश के बड़े हिस्से में सर्दी ने एक बार फिर अपना असर तेज कर दिया है। उत्तर भारत में कहीं कड़ाके की ठंड तो कहीं घने कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश के चलते तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। India Meteorological Department (आईएमडी) के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार तक बर्फबारी और कुछ स्थानों पर बारिश के साथ बर्फ गिरने का सिलसिला जारी रह सकता है।

दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में रविवार को घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रही। पालम इलाके में दृश्यता 300 मीटर तक गिर गई, जबकि सफदरजंग क्षेत्र में यह 200 मीटर तक दर्ज की गई। नमी का स्तर 100 प्रतिशत तक पहुंच गया, जिससे ठंड और कोहरे का असर और बढ़ गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहा, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण सर्दी ज्यादा महसूस की गई।

घने कोहरे का सीधा असर हवाई यातायात पर पड़ा। दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण 97 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 200 से अधिक उड़ानें देरी से संचालित हुईं। खराब मौसम के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी कम से कम 11 उड़ानें रद्द की गईं। यात्रियों को लंबा इंतजार और असुविधा का सामना करना पड़ा।

जम्मू-कश्मीर में 40 दिनों की कड़ी सर्दी की अवधि ‘चिल्ला-ए-कलां’ की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ली है। कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश हुई। गुलमर्ग में करीब दो इंच बर्फ जमा होने की सूचना है, जबकि सोनमर्ग में लगातार बर्फबारी जारी रही। नियंत्रण रेखा के पास स्थित साधना टॉप पर करीब छह इंच तक बर्फ जम चुकी है। लंबे शुष्क दौर के बाद हुई बारिश और बर्फबारी को स्थानीय लोग राहत और शुभ संकेत के रूप में देख रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में मध्यम से भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। चंबा सहित कुछ अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, ऊना, बिलासपुर और मंडी जिलों में देर रात और सुबह के समय घने कोहरे का अनुमान है।

पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप जारी है। हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पंजाब के गुरदासपुर में पारा 6.8 डिग्री तक गिर गया। दोनों राज्यों में सुबह के समय घने कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ।

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया रहा, जहां दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 दिसंबर तक घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी है। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई, हालांकि कई इलाकों में तापमान अब भी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। झारखंड के कई जिलों में ठंड और घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां शीतलहर जैसी स्थिति दर्ज की गई है।

Tags:    

Similar News