भारत-पाक तनाव के चलते कलाकारों में फूट! हर्षवर्धन राणे ने इस वजह से ‘सनम तेरी कसम 2’ का हिस्सा बनने से किया इनकार

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खोने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं किसी को भी अपने गौरव और परवरिश पर हावी नहीं होने दूंगा।;

Update: 2025-05-10 14:30 GMT

मुंबई। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों के बीच भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, एक्टर हर्षवर्धन राणे ने ‘सनम तेरी कसम 2’ का हिस्सा बनने से मना कर दिया है। यह फैसला उन्होंने और किसी के नहीं बल्कि पाकिस्तानी एक्टेस मावरा होकेन के भारत के खिलाफ बयान देने की वजह से लिया है।

'सनम तेरी कसम 2' का हिस्सा बनने से किया मना

हर्षवर्धन ने मावरा के एक बयान को रीशेयर करते हुए लिखा, "हालांकि मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन जैसी स्थिति है, और मेरे देश के बारे में की गई प्रत्यक्ष टिप्पणियों को पढ़ने के बाद, मैंने यह निर्णय लिया है कि यदि पिछली कास्ट के दोबारा होने की कोई संभावना है तो मैं 'सनम तेरी कसम' भाग 2 का हिस्सा बनने से सम्मानपूर्वक मना कर दूंगा।"


मेरे देश के बारे में अपमानजनक टिप्पणी अक्षम्य है...

एक और स्टोरी में हर्षवर्धन ने लिखा, “मैं इस देश, उस देश, केन्या और यहां तक कि मंगल ग्रह के सभी कलाकारों और इंसानों का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरे देश के बारे में किसी के द्वारा की गई इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी अक्षम्य है। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खोने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं किसी को भी अपने गौरव और परवरिश पर हावी नहीं होने दूंगा। अपने देश के साथ खड़ा होना अच्छी बात है, लेकिन दूसरे देश के बारे में अपमानजनक, घृणित टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं है।”


मावरा ने भारत के खिलफ की थी टिप्पणी

बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में हर्षवर्धन राणे के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म हाल ही में री-रिलीज भी हुई थी और दर्शकों से खूब तारिफें बटोरी। इसके चलते फिल्म के सीक्वल ‘सनम तेरी कसम 2’ का एलान किया गया था। अब सोशल मीडिया पर अपने बयान में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई को मावरा ने कायरता बताते हुए मासूम लोगों को मारने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद हर्षवर्धन ने फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया है।

Tags:    

Similar News