Ipl 2025: वैभव के साथ आई मॉर्फ्ड फोटो, कोर्ट पहुंची PBKS की मालकिन प्रीति जिंटा, जानिए क्या है वजह
जिंटा ने 21 अप्रैल को हुई कंपनी की ईजीएम को अमान्य और अवैध घोषित करने की मांग की है।;
मुंबई। पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा कुछ दिन पहले अपनी फेक फोटो को लेकर चर्चा में थी। दरअसल वैभव सूर्यवंशी से गले मिलते हुए उनकी एक फोटो वायरल हुई थी। जिसके बाद खुद प्रीति ने बताया था कि ये फेक फोटो है। ऐसे में अब 2 दिन बाद ही प्रीति जिंटा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
क्या है मामला?
बता दें कि प्रीति जिंटा के कोर्ट जाने की वजह वैभव सूर्यवंशी के साथ वायरल हुई फेक फोटो नहीं है, बल्कि इसके पीछे वजह उनकी IPL टीम पंजाब किंग्स के सह-मालिकों से चल रहा विवाद है। प्रीति जिंटा ने पंजाब टीम के सह-निर्देशक मोहिते बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट का रुख किया है। जानकारी के अनुसार प्रीति जिंटा ने 21 अप्रैल को हुई कंपनी की ईजीएम को अमान्य और अवैध घोषित करने की मांग की है। प्रीति का दावा है कि वो मीटिंग में बर्मन की ओर से वाडिया के सक्रीय समर्थन से कंपनी अधिनियम, 2013 ओर जनरल मीटिंग्स पर सचिवालय मानकों के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए आयोजित की गई थी।
ट्विटर पर वायरल हुआ था फोटो
कुछ दिनों पहले प्रीति जिंटा की एक तस्वीर वैभव सूर्यवंशी के साथ वायरल हो रही थी। जिसमें वो वैभव से गले मिलते हुए नजर आई। जिसके बाद प्रीति ने इस फोटो को गलत बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा 'यह एक मॉर्फ्ड इमेज और फेक न्यूज है। मुझे बहुत आश्चर्य हो रहा है कि अब न्यूज चैनल भी मॉर्फ्ड इमेज का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें न्यूज आइटम के तौर पर दिखा रहे हैं।' तबकि असली वीडियो राजस्थान के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में प्रीति जिंटा और वैभव सूर्यवंशी के बीच एक छोटी सी मुलाकात दिखाई गई है। वीडियो में प्रीति जिंटा पहले राजस्थान के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल से बात करती हैं। फिर वह पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शशांक सिंह के पास जाती हैं। इसके बाद वह वैभव के बारे में कहती हैं 'चलो, हम उससे हाय कहने चलते हैं।'
क्या है प्रीति की मांग
प्रीति ने मांग करते हुए कहा है कि मुनीश खन्ना को कंपनी के निर्देशन घोषित करने या बर्मन ओर नेस वाडिया को उस मीटिंग में पारित किसी भी प्रस्ताव को लागू करने से रोका जाए। उन्होंने मांग की है कि इस दौरान अन्य निदेशकों को उनकी ओर कारन पॉल की उपस्थिति के बिना कंपनी के मामलों से सम्बन्धित कोई कार्य करने से रोकने की मांग की है। आपको बता दें कि केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड में प्रीति जिंटा की 23 प्रतिशत हिस्सेदार है।