IPL 2025 : भगदड़ में हुई मौत मामले में पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग हेड को गिरफ्तार किया, तीन हिरासत में

भगदड़ के दौरान 11 लोगों की मौत हुई थी;

Update: 2025-06-06 04:25 GMT

नई दिल्ली। चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ में हुई मौत के बाद पुलिस ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से आरसीबी के मार्केटिंग हेड को गिरफ्तार किया है। भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी। 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

भगदड़ के बाद रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

 चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत होने के मामले में पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस मामले में कर्नाटक सीएम ने गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे। सीएम के आदेश के बाद पुलिस ने मामले में पहली गिरफ्तारी की है।

मार्केटिंग हेड निखिल सोसले गिरफ्तार 

 पुलिस ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को गिरफ्तार किया है। खबर है कि तीन अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 56 अन्य घायल होने के बाद जांच के लिए सीआईडी को सौंप दिया गया है।

Tags:    

Similar News