IPL 2025: सीजफायर के बाद इस दिन खेला जाएगा पहला मैच, अभ्यास मैच में टिम डेविड ने बारिश में बच्चों की तरह की मस्ती, देखें वीडियो

Update: 2025-05-16 10:01 GMT


आईपीएल 2025। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम एम चिन्नास्वामी में अभ्यास कर रही थी तभी तेज बारिश आ गई। उनकी टीम के सभी प्लेयर्स अपनी किट लेकर बाहर चले गए, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर टिम डेविड ऐसी बारिश देखकर खुद को रोक नहीं पाए। वह मैदान के बीचों बीच आ गए और बच्चों की तरह नहाने लग गए। उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं।

पहला मैच 17 मई को खेला जाएगा

बता दें कि आईपीएल फिर से शुरु होने के बाद पहला मैच 17 मई को खेला जाएगा। वहीं पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। बेंगलुरु में होने वाले इस मैच में बारिश की संभावना है। वहीं पिछले कई दिनों से यहां बारिश हो रही है। आरसीबी प्लेयर्स ऐसे मौसम से दुखी नहीं हैं, क्योंकि अगर बारिश के कारण मैच रद्द भी हुआ तो टीम प्लेऑफ में अपना टिकट कन्फर्म कर लेगी जबकि कोलकाता प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल स्क्वॉड में शामिल

बता दें कि इस साल अबतक आरसीबी का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। विराट कोहली ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं, उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं। आरसीबी टीम अभी अंक तालिका में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, उसने 11 में से 8 मैच जीते हैं। वहीं मैच को लेकर खबर है कि टीम में शामिल साउथ अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी एनगिडी प्लेऑफ के मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल स्क्वॉड में शामिल हैं।

Tags:    

Similar News