IPL 2026 Auction: प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा पर CSK ने की धनवर्षा, सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने

Update: 2025-12-16 11:51 GMT

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से पहले फैंस बेसब्री के साथ मिनी ऑक्शन का इंतजार कर रहे हैं वह अब शुरू हो चुका है। आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को यूएई के अबू धाबी में किया जा रहा है।

प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा

ऑलराउंडर कैटेगरी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइज 30 लाख रुपये था। प्रशांत वीर आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ में खरीदा

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलते हैं। मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके लिए बोली लगाई। आखिकार उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ में खरीदा।

Tags:    

Similar News