IPL 2026 Auction: विदेशी खिलाड़ियों को लेकर ये नियम बना चर्चा का विषय, जानें क्या है नियम

Update: 2025-12-16 09:30 GMT

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी अबू धाबी के एतिहाद एरीना में है। बता दें कि ऑक्शन में 369 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है। कई खिलाड़ी मालामाल हो सकते है। आईपीएल नीलामी में इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा पर्स (64.3 करोड़ रुपये) हैं। ऐसे में  विदेशी खिलाड़ियों को लेकर एक नियन चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या है नियम

मिनी ऑक्शन में कोई भी विदेशी खिलाड़ी अधिकतम 18 करोड़ रुपये ही कमा सकता है, भले ही फ्रेंचाइजी उस पर इससे ज्यादा की बोली क्यों ना लगाए। बोली 18 करोड़ से ऊपर जाने के बावजूद विदेशी खिलाड़ी को उतनी ही रकम मिलेगी. यह नियम आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलमी में पहली बार लागू किया गया था। अब इसे मिनी ऑक्शन में भी लागू कर दिया गया है। इस नियम मकसद वित्तीय अनुशासन बनाए रखना और मिनी ऑक्शन में होने वाली अत्यधिक महंगी बोलियों पर लगाम लगाना है।

Tags:    

Similar News