IPL2025: प्रीति जिंटा और वैभव सूर्यवंशी की वायरल तस्वीर पर अभिनेत्री ने जाहिर की नाराजगी, जानें क्या कहा, देखें रीयल वीडियो

Update: 2025-05-20 09:24 GMT


नई दिल्ली। आईपीएल में पंजाब किंग्स की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों बड़े पर्दे से गायब हैं लेकिन वो अपनी टीम को चीयर करने को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। प्रीति और 14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है। इसको लेकर अब प्रीति ने नाराजगी जाहिर की है।

युवा खिलाड़ियों से बातचीत करती नजर आ रही हैं

बता दें कि हाल ही में आईपीएल 2025 के राजस्थान रॉयल बनाम पंजाब किंग्स के मैच के दौरान राजस्थान के 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो पोस्ट हुआ था। जिसे राजस्थान रॉयलस ने अपने पेज पर शेयर किया था। इस वीडियो में प्रीति जिंटा सभी युवा खिलाड़ियों से बातचीत करती नजर आ रही हैं। वहीं इस दौरान प्रीति सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ वैभव सूर्यवंशी से भी हाथ मिलाती हैं।

प्रीति और वैभव को गले मिलते दिखाया गया

हालांकि कुछ लोगो ने इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे गलत तरीके से सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो को मॉर्फ कर कुछ ऐसी फोटो बनाई गई जिसमें प्रीति जिंटा और वैभव सूर्यवंशी को गले मिलते दिखाया गया है। यह फेक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर अब प्रीति ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है।

ये तस्वीरें मॉर्फ की हुई हैं और पूरी तरह फेक है

दरअसल, प्रीति जिंटा ने इस मामले पर प्रतिक्रया देते हुए अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर नाराजगी जताई और इस हरकत की निंदा की। उन्होने लिखा, 'ये तस्वीरें मॉर्फ की हुई हैं और पूरी तरह फेक है। मुझे हैरानी है कि न्यूज चैनल भी ऐसी झूठी व मॉर्फ तस्वीरों को दिखाकर खबर चला रहे हैं।

प्रीति जिंटा फिर से बड़े पर्दे पर करने जा रही हैं वापसी

एक लंबे अंतराल के बाद प्रीति जिंटा फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। आखिरी बार प्रीति को 2018 में भैयाजी सुपरहिट में एक्ट करते देखा गया था। लेकिन अब वह लाहौर 1947 फिल्म के जरिए वापस बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही शबाना आजमी और अली फजल भी रोल में नजर आने वाले हैं।

Tags:    

Similar News