Iqra Hasan: सपा सांसद ने कांवड़ यात्रा में भगवा दुपट्टा ओढ़कर बांटा प्रसाद, वीडियो वायरल, मिल रही सराहना
सांसद इमरान मसूद ने कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर जोर दिया है;
नई दिल्ली। सावन मास के शुरू होते ही कांवड़ियों की यात्रा शुरू हो चुकी है। जगह-जगह कांवड़ियों के स्वागत के लिए व्यवस्था की जा रही है। इसी दौरान कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें इकरा हसन भगवा दुपट्टा ओढ़कर श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटती दिख रही हैं।
इकरा हसन ने ओढ़ा दुपट्टा
आपकी जानकारी के लिए बता दूं, इकरा हसन कांवड़ियों के लिए बनाए गए शिविर में पहुंची थीं तभी का ये वीडियो है। आयोजकों ने उन्हें भगवा रंग का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया, बाद में वे उसी दुपट्टे को ओढ़े हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करती दिखीं। सांसद ने कहा कि यह हमारी सांझी संस्कृति का हिस्सा है और इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब सराहना मिल रही है।
योगी सरकार ने नेम प्लेट लगाने और मांस बिक्री पर रोक के दिए आदेश
एक ओर जहां ये वीडियो सामने आया है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर कई विवाद छिड़ गए हैं। योगी सरकार ने ढाबों पर मुस्लिम संचालकों को अपने नाम की नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया है, जिससे राजनीतिक विवाद जैसी स्थिति सामने आ गई है। समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने इसे नफरत फैलाने वाला कदम बताया है। योगी सरकार ने मांस बिक्री पर रोक, ढाबों की सफाई, जल व्यवस्था जैसे नियम भी लागू किए हैं। सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
समाजवादी पार्टी और विपक्षी दलों ने कहा
समाजवादी पार्टी और विपक्षी दलों ने इसे नफरत फैलाने वाला कदम बताया है। वहीं सपा के नेता और पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने कहा कि ये घटना पहलगाम के आतंकी घटनाओं जैसी है। जबकि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर जोर दिया है।
महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 10,000 से अधिक महिला पुलिसकर्मी तैनात
योगी सरकार ने महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में 10,000 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। कांवड़ मार्गों पर महिला हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जहां महिला कांस्टेबल सेवाएं होंगी। मेरठ जोन में 3,200 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा ड्रोन, सीसीटीवी की मदद से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।