Iran-Israel Ceasefire: हम किसी के आगे नहीं झुकेंगे, सीजफायर के दावे के बीच खामेनेई का बड़ा बयान, जानें क्या बोले ईरानी सुप्रीम लीडर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान किया था।;

Update: 2025-06-24 05:10 GMT

नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच लगातार तनाव बढ़ते ही जा रहा है। दोनों देशों के बीच 12 दिनों तक चले संघर्ष के बाद अब अमेरिका और कतर की मध्यस्थता से सीजफायर हो चुका है। सीजफायर के ऐलान से ठीक पहले ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि हमने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। हम किसी भी परिस्थिति में किसी से कोई उत्पीड़न स्वीकार नहीं करेंगे और हम किसी के आगे नहीं झुकेंगे। ईरानी राष्ट्र सरेंडर करने वाला देश नहीं है।

ईरान-इजरायल के बीच ट्रंप का ने किया सीजफायर का ऐलान

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान किया है। तो दूसरी तरफ ईरान ने इजरायल पर फिर से बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी हैं। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने बताया है कि ईरान से इजरायल पर दो बार में छह मिसाइलें दागी हैं। जानकारी के मुताबिक पहले हमले में दो मिसाइलें शामिल थीं, जबकि दूसरे हमले में चार मिसाइलें थीं। दूसरे हमले में बीरशेबा स्थित एक अपार्टमेंट ब्लॉक को निशाना बनाया गया है। ईरान के हमले के बाद मध्य और दक्षिणी इजरायल के कुछ इलाकों में सायरन बजने लगे।

ईरान अभी सीजफायर करने के मूड में नहीं...

ट्रंप के सीजफायर प्रस्ताव के लिए ईरान ने साफ तौर पर इनकार कर दिया है। वहीं, अब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई का बड़ा बयान सामने आया है। खामनेई ने कहा, 'जो लोग ईरानी लोगों और उनके इतिहास को जानते हैं, वे जानते हैं कि ईरानी राष्ट्र सरेंडर करने वाला देश नहीं है।' इसके बाद से साफ हो गया है कि ईरान अभी सीजफायर करने के मूड में नहीं है। वह इजरायल पर हमले जारी रखेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पोस्ट

उन्होंने 'ट्रुथ' पर लिखा, सभी को बधाई, ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण और अंतिम सीजफायर पर सहमति बन गई है। सीजफायर छह घंटे में शुरू होगा। ईरान को पहले इसका पालन करना होगा। ट्रंप ने आगे लिखा, ईरान की ओर से सीजफायर का पालन करने के अगले 12 घंटे बाद इजरायल भी इस सीजफायर में शामिल हो जाएगा। जिसके चलते 24 घंटे के बाद युद्ध को औपचारिक रूप से खत्म माना जाएगा।

Tags:    

Similar News