युवती को बाघ नहीं बल्कि उसका प्रेमी लेकर भाग गया था... लोकलाज के भय से एक मां की व्यथा

बेटी की शादी तय थी। नवरात्र में गोद भराई होने वाली थी। उनकी बेटी प्रेमी सनी के साथ भाग गई।;

Update: 2025-09-19 11:43 GMT

सीतापुर। प्रदेश के सीतापुर जिले में मछरेहटा के एक गांव निवासी महिला ने सभी को बताया था कि उसकी बेटी को बाघ उठा ले गया है। अब इस मामले में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल युवती को बाघ नहीं बल्कि उसका प्रेमी लेकर भाग गया था। लेकिन महिला ने लोकलाज के डर के कारण यह मनगढ़ंत कहानी रच डाली।

क्या है पूरा मामला

दरअसल मछरेहटा गांव में जब हड़कंप मंच गया जब महिला की तरफ से खबर आई कि खेत गई बेटी (18) के साथ नित्यक्रिया को बाघ के उठा ले गया है। महिला ने दावा किया कि खेत में पहले से मौजूद बाघ उनकी बेटी को गन्ने के खेत में खींच ले गया। जिसके बाद वन विभाग व पुलिस की टीम ने कॉम्बिंग शुरू कर दी। लेकिन मामाला कुछ और ही निकला। पांच घंटे की जांच और खोजबीन के बाद महिला का झूठ बेनकाब हो गया। युवती को बाघ नहीं बल्कि उसका प्रेमी लेकर भाग गया था।

वन विभाग की टीम ने खोला राज

बता दें कि मछरेहटा थानाध्यक्ष प्रभात गुप्ता दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण भी लाठी-डंडे लेकर खेतों में युवती को खोजते रहे। वन विभाग व पुलिस की टीम ने कॉम्बिंग शुरू कर दी। थर्मल ड्रोन के जरिये भी करीब तीन से चार किलोमीटर तक का इलाका खंगाला गया। बाघ का कोई सुराग नहीं मिला। युवती का भी कुछ पता नहीं चला। जिसके चलते वन और पुलिस अफसरों को शक हुआ। पुलिस ने महिला से पूछताछ की जिसके बाद सारा मामला सामने आ गया।

बेटी की नवंबर में होनी वाली थी शादी

जानकारी के अनुसार बेटी की शादी तय थी। नवरात्र में गोद भराई होने वाली थी। उनकी बेटी प्रेमी सनी के साथ भाग गई। जिसके बाद लोकलाज के डर के कारण यह मनगढ़ंत कहानी रची थी।

प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज

सीओ मिश्रिख आलोक प्रसाद ने बताया कि महिला की तहरीर पर प्रेमी के विरुद्ध मछरेहटा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रेमी युगल की तलाश में पुलिस जुट गई है। सूत्रों के अनुसार प्रेमी युगल की लोकेशन लखनऊ में मिली है।

Tags:    

Similar News