जम्मू-कश्मीर: फंसे हुए यात्रियों के लिए रेलवे ने बढ़ाए हाथ... जानें कहां से मिलेगी ट्रेन

कई जिलों में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से हाइवे और प्रमुख सड़कों पर यातायात सुविधा बाधित हुई है;

By :  Aryan
Update: 2025-09-07 13:09 GMT

जम्मू। जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू करने के बाद उत्तर रेलवे ने जम्मू डिविजन रियासी जिले के वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन एवं रामबन जिले के संगलदान रेलवे स्टेशन के बीच एक लोकल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। 

जम्मू डिविजन के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर उचित सिंघल ने कहा

इस मामले में जम्मू डिविजन के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर उचित सिंघल ने कहा कि रियासी और रामबन जिले में लगातार बारिश और अचानक बाढ़ आ जाने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गए, इस वजह से फंसे यात्रियों की मदद के लिए रेलवे ने 8 सितंबर से 12 सितंबर तक अगले 5 दिनों के लिए वैष्णो देवी स्टेशन को रियासी, बक्कल और डुग्गा स्टेशनों के रास्ते संगलदान स्टेशन से जोड़ने और वापस आने वाली दो लोकल पैसेंजर ट्रेन सेवाओं की योजना बनाई है। 

उन्होंने आगे कहा कि इस सेवा से फंसे हुए यात्रियों को तत्काल राहत मिलेगी एवं मुख्य संपर्क बहाल करने में मदद होगी।  

ट्रेन चलने का समय सारणी  

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले पांच दिनों से उधमपुर के पास थरार में ब्लॉक हो गया है। इसे देखते हुए ट्रेन सेवा शुरू की गई है। वैष्णो देवी से ट्रेन सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और सुबह 10 बजे संगलदान पहुंचेगी। संगलदान से यह दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 3 बजकर 45 मिनट वैष्णो देवी पहुंचेगी। 

बारिश की वजह से फंसे लोग

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से हाइवे और प्रमुख सड़कों पर यातायात सुविधा बाधित हुई है। इस वजह से बड़ी संख्या में लोग फंस हुए हैं। रियासी, रामबन एवं अनंतनाग जिलों में बाढ़ से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं।

Tags:    

Similar News