Jammu Kashmir : डोडा जिले में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरा टेम्पो ट्रेवलर, 5 की मौत 17 घायल
पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया;
नईदिल्ली। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जिला डोडा के भारत मार्ग पर यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रेवलर खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं।
स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
स्थानीय लोगों के मुताबिक टेम्पो ट्रेवलर वाहन का संतुलन अचानक से बिगड़ गया और टेम्पो बेकाबू होकर खाई में जाकर गिर गया। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने कहा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को गाड़ी नंबर JK064847 दुर्घटना का शिकार हुई है। वाहन यात्रियों को लेकर डोडा-भारत मार्ग से होते हुए पोंडा की ओर जा रही थी, तभी यह घटना घटी। दुर्घटना के समय कई यात्री वाहन में सवार थे। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल पहुंचाया गया है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
शवों की पहचान हुई
इस दुर्घटना में जिन लोगों की जान गई है उनके नाम इस प्रकार हैं मोहम्मद अशरफ (35), मंगता वानी (51), अत्ता मोहम्मद (33), तालिब हुसैन (35), और रफीका बेगम (60)। सभी को डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों ने बांकी 17 लोगों को अस्पताल पहुंचाया और उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। गंभीर रूप से घायल पांच वर्षीय उज़मा जान को विशेष उपचार के लिए जम्मू रेफर कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने जताया शोक
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने इस दुर्घटना को लेकर शोक जताया है। उपराज्यपाल ने शोक संदेश देते हुए कहा कि डोडा में हुए दुखद सड़क हादसे से अत्यंत दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। अन्य घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने डोडा के उपायुक्त हरविंदर सिंह से बात की थी। जितेंद्र सिंह ने एक पोस्ट में कहा कि हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। उपायुक्त हरविंदर सिंह के द्वारा निगरानी रखी जा रही है।