बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या पर आगबबूला हुई जान्हवी कपूर! बोलीं- आपको गुस्सा नहीं आता, तो यही पाखंड...
मुंबई। बांग्लादेश में पिछले दिनों दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी। इस घटना में हिंदू शख्स दीपू चंद्र दास को जलाकर मार दिया गया। वहीं इस घटना पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आए। फिल्मी सितारों ने भी इस घटना पर अपनी राय साझा करते हुए नाराजगी जताई और अब जान्हवी कपूर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने इस घटना को नरसंहार बताया है।
यह कोई अकेली घटना नहीं
दरअसल, हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को 18 दिसंबर को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था। इस पर कई बॉलीवुड सितारों ने गुस्सा जाहिर किया था, जिसमें अब जान्हवी कपूर का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो बर्बरता है। ये नरसंहार है और यह कोई अकेली घटना नहीं है, अगर आपको इस अमानवीय सार्वजनिक लिंचिंग के बारे में नहीं पता, तो इसके बारे में पढ़ें, वीडियो देखें, सवाल पूछें।
हम एक अनदेखी लाइन के दोनों ओर रहते हैं
वहीं जान्हवी कपूर ने आगे लिखा कि अगर इन सबके बावजूद आपको गुस्सा नहीं आता, तो यही पाखंड हमें तबाह कर देगा, इससे पहले कि हमें पता चले। हम दुनिया के दूसरे कोने में होने वाली चीजों पर रोते रहेंगे जबकि हमारे अपने भाई-बहन जलाकर मार दिए जाएंगे। सांप्रदायिक भेदभाव और उग्रवाद, चाहे किसी भी रूप में हो, चाहे हम पीड़ित हों या अपराधी, इसे सामने लाना और इसकी निंदा करना जरूरी है, इससे पहले कि हम अपनी इंसानियत भूल जाएं। हम ऐसे मोहरे हैं जो मानते हैं कि हम एक अनदेखी लाइन के दोनों ओर रहते हैं, इस बात को समझें। वहीं जान्हवी ने लिखा कि पहले खुद सच जानें और समझें, तभी आप उन बेगुनाह लोगों के लिए बोल पाएंगे जो सांप्रदायिक हिंसा में रोज अपनी जान और शांति खो रहे हैं। ।