अपनी खराब हरकतों की वजह से सुर्खियों में आई जया बच्चन! सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को दिया धक्का, देखें वीडियो
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद अक्सर अपने कुछ अलग बर्ताव के लिए चर्चा में छाई रहती हैं। वहीं एक बार फिर अपनी हरकतों की वजह से जया बच्चन सुर्खियों में आ गई हैं। जया बच्चन ने आज एक बार फिर सार्वजनिक तौर पर अपना आपा खो दिया। इस बार तो उन्होंने हद ही पार कर दी जब दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को उन्होंने धक्का दे दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फिलहाल वायरल हो रहा है।
जया बच्चन ने दिया आदमी को धक्का
बता दें कि वीडियो में बच्चन उस व्यक्ति को धक्का देती हुईं नजर आ रही हैं। साथ ही उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है क्या कर रहे हैं आप? यह क्या है? बच्चन की साथी सांसद और शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी भी समाजवादी सांसद के पास खड़ी नजर आ रही हैं। जैसे ही बच्चन ने उस आदमी को धक्का दिया, चतुर्वेदी ने मुड़कर इधर-उधर देखा और फिर क्लब की ओर चली गईं।
समाजवादी पार्टी की नेता ने सुनाई डांट
बताते चलें कि जया ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। इससे पहले भी जब जया बच्चन ने सार्वजनिक तौर पर इस तरह का बर्ताव किया है। हाल ही में, संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष बहस के दौरान, राज्यसभा सांसद ने सत्ता पक्ष के सदस्यों को उन्हें बीच में टोकने के लिए फटकार लगाई और कहा या तो आप बोलें या मैं बोलूंगी। राज्यसभा में बच्चन के बगल में प्रियंका चतुर्वेदी बैठी थीं, जिन्हें भी समाजवादी पार्टी की नेता ने हल्की-फुल्की डांट सुनाई।