जीतन राम मांझी का अपने विधायकों के लिए फरमान! कहा-अगर वे 10 प्रतिशत कमीशन नहीं ले पा रहे हैं, तो कम से कम 5 प्रतिशत तो लें...
गयाजी। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अपने बयान की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही उनके बयान की वजह से बिहार की सियासत में भूचाल आया था। वहीं अब एक बार फिर उन्होंने बड़ा दावा कर दिया है। दरअसल, उनका कहना है कि सभी सांसद और विधायक कमीशन लेते हैं। साथ ही उन्होंने पार्टी के विधायकों को भी ऐसा ही करने की सलाह दी।
विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये मिलते हैं
गयाजी के एक कार्यक्रम में जीतनराम मांझी ने कहा कि उन्होंने कई बार अपना कमीशन का पैसा पार्टी को दिया है और सुझाव दिया कि इस फंड का इस्तेमाल कार खरीदने के लिए भी किया जा सकता है। बता दें कि मांझी ने अपनी पार्टी के विधायकों से कहा कि अगर वे 10 प्रतिशत कमीशन नहीं ले पा रहे हैं, तो कम से कम 5 प्रतिशत तो लें। हर सांसद और विधायक कमीशन लेता है। एक रुपये में से 10 पैसे भी एक बड़ी रकम होती है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये मिलते हैं और अगर उसमें 10 प्रतिशत कमीशन मिलता है तो यह 40 लाख रुपये होगा।
100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए
वहीं मांझी ने अगले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी की योजना भी बताई और जोर दिया कि HAM(S) को 100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो पार्टी स्वतंत्र रूप से भी चुनाव लड़ सकती है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी जाति के लोग हमारा साथ देंगे, हालांकि हमें दूसरी जातियों के समर्थन की भी जरूरत होगी।