Jyoti Malhotra: जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का है आरोप... लेकिन जानिए अपनी डायरी के पीले पन्नों पर क्या लिखी है अपने मन की बात

इस डायरी के करीब 10 पन्नों पर देश-विदेश से संबंधित सभी तरह की जानकारी अपनी डायरी के नोट्स बनाए गए हैं।;

By :  Aryan
Update: 2025-05-20 09:00 GMT



नई दिल्ली। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के घर से डायरी मिली है। जिसमें पाकिस्तान को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारी लिखी हैं। डायरी के पन्नों पर उसने अपने मन के भाव भी लिखे हैं। ज्योति विदेश यात्राओं पर जाने से पहले पूरा होमवर्क करती थी। देश-विदेश से संबंधित सभी तरह की जानकारी अपनी डायरी में नोट करके रखती थी।


क्या बताती है डायरी

जानकारी के मुताबिक इस डायरी के करीब 10 पन्नों पर देश-विदेश से संबंधित सभी तरह की जानकारी अपनी डायरी के नोट्स बनाए गए हैं। तीन पेजों पर पाकिस्तान यात्रा का जिक्र है। आठ पेजों पर अंग्रेजी में लिखा है, जबकि पाकिस्तान के बारे में तीनों पेज पर हिंदी में लिखा है। इस डायरी के पीले रंग के पन्नों पर ज्योति ने मन की भावनाएं भी उकेरी हैं। यात्रा के दौरान जो सूचनाएं जुटाईं, यात्रा पर जाने से लेकर आने तक, जो भी अनुभव रहे, उन्हें इस डायरी में साझा किया है।


पाकिस्तान की खूब तारीफ...

ज्योति ने पाकिस्तान को लेकर लिखा है... पाकिस्तान से 10 दिन का सफर तय करके आज आ गई हूं अपने देश इंडिया/भारत। इस दौरान पाकिस्तान की आवाम से काफी महोब्बत मिली। हमारे सबस्क्राइबर, फ्रेंडस भी हमसे मिलने आए। लाहौर घूमने के लिए मिला दो दिन का वक्त काफी कम था। सरहदों की दूरियां पता नहीं कब तक बरकरार रहेंगी पर दिलों में जो गिले शिकवे हैं वो मिट जाएं। हम सब एक ही धरती, एक ही मिट्टी के हैं। अगर ऐसा कुछ हो जिसको वीडियो में शेयर न किया हो तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं। अब दीजिए इजाजत पाकिस्तान की सरहद यहीं तक थी।

महाभारत, रामायण, ब्राह्मण, क्षत्रिय, ईसवीं, रजिया सुल्तान, कुतुबमीनार जैसे शब्द हैं। वहीं विदेशों के बारे में ऐसी जानकारी है, जिसमें तकनीकी शब्द प्रयोग किए गए हैं। कुछ पन्नों पर यात्रा खर्च का भी जिक्र है।


बंटवारे का भी जिक्र

ज्योति की इस डायरी में उसने बंटवारे का जिक्र करते हुए लिखा, रिक्वेस्ट है कि पाकिस्तान गवर्नमेंट इंडियंस के लिए और भी गुरुद्वारे और मंदिरों के रास्ते खोले, सहूलियत पैदा करे कि हिंदू लोग भी वहां विजिट कर पाएं। वहां के मंदिरों को भी प्रोटेक्ट करें और अपनी फैमिली जो 1947 के समय बिछड़ गई थी उनसे मिल पाएं। पाकिस्तान की बस के बारे में जितना कहो उतना कम। क्रेजी एंड कलरफुल। ज्ञात हो कि ज्योति मल्होत्रा का परिवार भारत-पाक बंटवारे में पाकिस्तान से संयुक्त पंजाब के फरीदकोट में आकर बसा था। यहां पांच महीने किराए के मकान में रहने के बाद परिवार हिसार आ गया था। ज्योति के दादा और ताऊ-चाचा हिसार में भी दो जगह किराए पर रहे। कुछ साल पहले न्यू अग्रसेन कॉलोनी में ज्योति के पिता ने 55 गज का घर बनाया था।


पिता बोले- पता होता तो, जाने ही नहीं देते

ज्योति के पिता ने बेटी के ऊपर लगे सभी आरोप सुनने के बाद कहा कि वह तो काफी शर्मसार है। उन्होंने कहा कि यदि पता होता कि ज्योति पाकिस्तान जा रही है तो वह जाने ही नहीं देते। कम से कम आज यह दिन नहीं देखना पड़ता


एनआईए ने की 7 घंटे की पूछताछ

ज्योति से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने करीब सात घंटे तक पूछताछ की। एजेंसी की टीम उससे पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े लिंक खंगालने की कोशिश कर रही है। इस संबंध में उससे कई सवाल किए। पहलगाम की घटना के दौरान वह कहां थी और जनवरी में पहलगाम जाने का क्या मकसद था। इस बारे में एजेंसी ने सवाल किए। एनआईए की टीम ज्योति मल्होत्रा के महज दो साल में तीन बार पाकिस्तान जाने, उस वक्त पहलगाम जाने जब आमतौर पर वहां पर्यटक नहीं आते और आतंकी हमले की टाइमिंग को जोड़कर जांच कर रही है


पाकिस्तान की साफ छवि दिखाने की कोशिश

पाकिस्तान की साफ छवि दिखाने, वहां रह रहे हिंदुओं के प्रति सद्भावना के वीडियो बनाने, पहलगाम के वीडियो अपलोड करना जांच एजेंसी को अखर रहे हैं। ज्योति ने जनवरी में पहलगाम के अलावा गुलमर्ग, डल लेक, लद्दाख की पैंगॉन्ग झील के वीडियो भी बनाए हैं। इन वीडियो से पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को किसी तरह की मदद मिली या नहीं। ये वीडियो अनजाने में बनाए गए या किसी के कहने पर, इन सब सवालों के जवाब एनआईए तलाश रही है। इसके साथ ही पुलिस ज्योति की लोकेशन भी लगातार बदल रही है। कभी उसे महिला थाना, कभी सिविल लाइन थाना तो कभी सीआईए में ले जाकर पूछताछ की जा रही है।


मोबाइल, लैपटॉप की हो रही जांच

गिरफ्तारी के बाद ज्योति के मोबाइल, लैपटॉप की जांच हो रही है। फिलहाल उसके फोन को करनाल के मधुबन भेजा गया है। एफएसएल की टीम इनका डाटा खंगाल रही है। हिसार पुलिस को एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार है। जो आतंकवादियों का साथ दे रहा , वह बहुत गलत कर रहा है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद ज्योति ने करीब दो मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसमें वह कह रही है कि किसी ने इन आतंकवादियों की मदद की है, तो वह भारतीय नहीं है। जो भी  तंकवादियों का साथ दे रहा है, वह बहुत गलत कर रहा है।

Tags:    

Similar News