ज्योति सिंह ने खेसारी लाल से लगाई मदद की गुहार, पवन सिंह को लेकर यह कहा

ज्योति सिंह काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-24 10:29 GMT

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दरअसल पवन सिंह की पत्नी काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं। चुनाव से पहले ज्योति सिंह सबके घर जाकर वोट मांग रही हैं। ज्योति को अभी उनके पति पवन सिंह के साथ की जरूरत है, लेकिन वो हर जगह अकेले नजर आ रही हैं। इसलिए ज्योति सिंह ने खेसारी लाल से मदद की गुहार लगाई है।

ज्योति सिंह ने कहा

दरअसल इस चुनाव में पवन सिंह के साथ को लेकर ज्योति सिंह ने कहा कि देखिए मैं इस पर अभी कुछ बोल नहीं सकती हूं। मीडिया में बहुत चीजें चल रही हैं। मैं इस पर क्या बोल सकती, फिलहाल उनसे मेरा कोई संपर्क ही नहीं है।

चुनाव प्रचार को लेकर कहा

ज्योति सिंह ने कहा कि हां मैंने उनका प्रचार किया था लेकिन अभी मेरा उनसे कोई नाता नहीं है। इसलिए मुझे खुद नहीं पता कि वो मेरा साथ देंगे या नहीं देंगे। लेकिन मैंने उनका साथ दिया तो उम्मीद करती हूं कि वो भी मेरा साथ देंगे। लेकिन इस मामले पर मैं अभी कुछ कह नहीं सकती।

खेसारी लाल पर दी प्रतिक्रिया

बता दें कि कुछ दिन पहले ही खेसारी लाल ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि अगर ज्योति सिंह बुलाएंगी, तो हम जरूर आएंगे। इस मामले में ज्योति सिंह ने कहा कि खेसारी भइया से फोन पर मेरी बात हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि भाभी आपको जब भी मेरी जरूरत लगे, तो बताईएगा मैं आऊंगा। मैं खेसारी भइया से अनुरोध करूंगी कि एक दिन का समय निकालकर मेरे प्रचार में जरूर शामिल हों।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने बैंक डिटेल शेयर कर जनता से फाइनेंशियल मदद मांगी थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनके पास चुनाव प्रचार के लिए पैसे नहीं हैं। इसलिए उनकी मदद करें। लेकिन बाद में उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दी।


Tags:    

Similar News