कपिल शर्मा जल्द नजर आएंगे मस्ती धमाल करते हुए, ‘किस किस को प्यार करूं-2’ इस डेट को होगी रिलीज...
फिल्म में एली अवराम, वरुण शर्मा और कीकू शारदा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।;
मुंबई। कॉमेडी किंग कपिल को फिर से दर्शक बड़े पर्दे पर देखेंगे। दरअसल कॉमेडी और मस्ती से भरपूर फिल्म किस किस को प्यार करूं-2 जल्द ही दर्शकों के सामने होगी। जिससे दर्शकों के पेट में हंसते-हंसते गुदगुदी होने लगेगी। फिल्म में कपिल शर्मा फिर से अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं।
नए ट्विस्ट और डबल मस्ती से भरपूर होगी फिल्म
बता दें कि इस बार कहानी में नए ट्विस्ट और डबल मस्ती देखने को मिलेगी। फिल्म में एली अवराम, वरुण शर्मा और कीकू शारदा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। मेकर्स ने जानकारी दी है कि अगले महीने फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
कपिल शर्मा एक बार फिर कॉमेडी फिल्म 'किस किस को करूं' के सीक्वल के साथ हंसी का डबल धमाल करेंगे। इस बात की जानकारी अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट के साथ मोशन पोस्टर जारी किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि तैयार हो जाइए दोगुनी मस्ती और चार गुनी हंसी के लिए। फिल्म 'किस किस को प्यार करूं-2' हंसी का डबल डोज लेकर 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार
फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिलीज डेट की जानकारी सुनकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वह मोशन पोस्टर देख अंदाजा लगा रहे हैं कि कपिल शर्मा फिर से नई अभिनेत्रियों के साथ रोमांटिक जिंदगी के साथ ही कॉमेडी का तड़का लेकर आएंगे। बता दें कि हंसी से भरपूर कॉमेडी फिल्म का निर्देशन और लेखन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है। फिल्म में कपिल शर्मा के साथ हीरा वारिना, पारुल गुलाटी, आयशा खान और त्रिशा चौधरी नजर आएंगी। साथ ही, मनजोत सिद्दू भी अहम किरदार में कॉमेडी का तड़का लगाते दिखेंगे।
गौरतलब है कि फिल्म का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन, अब्बास-मस्तान और वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट मिलकर कर रहे हैं। बता दें कि कॉमेडी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ कपिल ने फिल्मों में डेब्यू किया था।